Search
Close this search box.

विदेश यात्रा के दौरान पीएम मोदी के विमान पर आतंकी हमले की धमकी, कॉल करने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने पकड़ा

PM Modi

Image Source : PTI
विदेश दौरे पर पीएम मोदी

मुंबई: मुंबई पुलिस ने पीएम मोदी के विदेश दौरे के दौरान पीएम मोदी के विमान को उड़ाने की आतंकी धमकी की चेतावनी को लेकर फोन कॉल करने वाले शख्स को मुंबई के चेंबूर इलाके से पकड़ लिया है। मुंबई पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। मुंबई पुलिस ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान को उनकी आधिकारिक विदेश यात्रा से पहले धमकी भरी कॉल मिलने के बाद मुंबई के चेंबूर इलाके से मंगलवार को एक व्यक्ति को पकड़ा गया।

मानसिक रूप से बीमार शख्स ने किया कॉल

मुंबई पुलिस ने कहा, “11 फरवरी को मुंबई पुलिस नियंत्रण कक्ष में एक कॉल आया जिसमें कहा गया था कि आतंकवादी प्रधानमंत्री मोदी के विमान पर हमला कर सकते हैं, क्योंकि वे आधिकारिक विदेश यात्रा पर जा रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अन्य एजेंसियों को सूचित किया और जांच शुरू की।” पुलिस ने बताया कि, “मुंबई पुलिस नियंत्रण कक्ष को धमकी भरा कॉल करने वाले व्यक्ति को चेंबूर इलाके से हिरासत में ले लिया गया है। वह मानसिक रूप से बीमार है।”

आज फ्रांस से अमेरिका रवाना होंगे पीएम मोदी

बता दें कि फिलहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस में हैं और आज दो दिवसीय अमेरिकी दौर के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दक्षिणी फ्रांस के मार्सिले पहुंचे और स्वतंत्रता सेनानी वी डी सावरकर को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने इसी बंदरगाह शहर में ‘‘भाग निकलने का साहसिक प्रयास’’ किया था।  नरेन्द्र मोदी ने फ्रांस की कंपनियों को आमंत्रित करते हुए कहा कि वे भारत की विकास गाथा का हिस्सा बनकर असीमित अवसरों पर विचार करें।

प्रधानमंत्री ने फ्रांसीसी कंपनियों से कहा कि भारत में निवेश करने का यह ‘‘सही समय’’ है। पेरिस में 14वें ‘भारत-फ्रांस सीईओ फोरम’ में मोदी के साथ फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी शामिल हुए। अपने संबोधन में मोदी ने भारत-फ्रांस के बीच बढ़ते द्विपक्षीय व्यापार व आर्थिक सहयोग और दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को इससे मिले प्रोत्साहन का उल्लेख किया।

एयर इंडिया वन में यात्रा करते हैं पीएम मोदी

आपको बता दें कि पीएम मोदी जिस विमान से यात्रा करते हैं उसका नाम एयर इंडिया वन है। यह कोई साधारण विमान नहीं है। हजारों करोड़ रुपये के इस विमान में ऐसे-ऐसे फीचर हैं कि इस पर परिंदा भी पर नहीं मार सकता। प्रधानमंत्री मोदी के अलावा राष्ट्रपति भी इस विमान का इस्तेमाल करते हैं।

 

Latest India News

Source link

Jansah Bhagita
Author: Jansah Bhagita

यह भी देखें...