By Jan Sahbha Gita
- राष्ट्रीय
- राज्य समाचार
- और भी
Menu
कोटा में अब मनरेगा, दिहाड़ी मजदूर के बच्चे भी बनेंगे डॉक्टर
एल एन माहेश्वरी परमार्थ न्यास व एलन की संयुक्त पहल पर शिक्षा संबल योजना के बैच का ओरियंटेशन 126 विद्यार्थियों का निशुल्क कोचिंग, आवास एवं भोजन के लिए चयन जनसहभागिता न्यूज । कोटा एलएन माहेश्वरी परमार्थ न्यास एवं एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षा संबल योजना के पहले बैच का शुभारंभ व ओरियंटेशन शनिवार को हुआ। ओरियंटेशन में चयनित 126 विद्यार्थी अपने परिजनों के साथ मौजूद रहे। बारां रोड नया नोहरा स्थित एलन सुपथ कैम्पस में हुए कार्यक्रम में इन विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। उन्हें शुभकामना पत्र एवं किट बैग प्रदान किए गए। एलन के निदेशक एवं एलएन माहेश्वरी परमार्थ न्यास के ट्रस्टी डॉ.गोविन्द माहेश्वरी, डॉ. नवीन माहेश्वरी ने विद्यार्थियों व परिजनों का स्वागत कर उन्हें शुभकामना पत्र एवं किट बैग सौंपे। इस अवसर पर न्यास से जुड़े एस
- बिज़नेस
- पंचांग
- राज्य